स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 में भारत को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. हद तो तब हो गई जब भारतीय गेंदबाजों ने एक नहीं दो नहीं कुल 7 नो बॉल फेंक डाली, जो भारत के हार का कारण बना. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की खराब गेंदबाजी को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जमकर क्लास लगाई है.

टीम इंडिया ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन खर्च किए थे. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कुल 7 नो बॉल फेंकी थी, जिसमें से अर्शदीप सिंह ने अकेले 5 नो बॉल फेंकी. सुनील गावस्कर ने इस खराब गेंदबाजी की जमकर आलोचना करते हुए खिलाड़ियों की क्लास लगाई. उन्होंने कहा, बतौर पेशेवर खिलाड़ी, आप ऐसा नहीं कर सकते. हम अक्सर सुनते हैं कि खिलाड़ी कहते हैं कि आज चीजें हमारे बस में नहीं थी, मगर नो बॉल न फेंकना हमारे बस में ही है. आपके गेंद डालने के बाद क्या होता है, बल्लेबाज क्या करता है, यह दूसरी बात है. नोबॉल न डालना बिल्कुल आपके बस में है.

अर्शदीप सिंह भी हार की बड़ी वजह बने. उन्होंने 2 ओवर में 5 नो-बॉल के साथ 37 रन खर्च कर दिए और 1 भी विकेट नहीं लिया. अर्शदीप सिंह टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज भी बने गए हैं. वहीं, अर्शदीप सिंह टी20 क्रिकेट में लगातार 3 नो बॉल फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने हैं.