शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं के कथा कराने और कांग्रेस दफ्तर में सुंदरकांड कराने को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर कथा कराने पर आपत्ति नहीं है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में इस तरह के आयोजन ठीक नहीं हैं. कांग्रेस ने कहा कि अजीज उम्र के जिस पड़ाव पर है, उन्हें ईश्वर को उनके अपने आराध्य को याद करना चाहिए. धार्मिक विवाद में पड़ने की कुरैशी को जरूरत नहीं है. बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सनातन हो या सुंदरकांड कांग्रेस वोट बैंक की सियासत करती है.

राजेंद्र पाल बने ‘मां अहिल्यादेवी कल्याण बोर्ड’ के अध्यक्ष: कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिला, चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने की नियुक्ति

अजीज कुरैशी को कांग्रेस की नसीहत

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने अजीज कुरैशी को नसीहत देते हुए कहा कि अजीज कुरैशी वह नेता हैं, जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने सब कुछ दिया है. सांसद भी बने राज्यपाल भी बने. कई अहम पदों पर रहे. शायद यह सारी बातें अजीज कुरैशी जी को याद नहीं आई. उनके जैसी जिम्मेदार व्यक्ति को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. अजीज उम्र के जिस पड़ाव पर है, उन्हें ईश्वर को उनके अपने आराध्य को याद करना चाहिए. राजी खुशी से बच्चों के साथ परिवार के साथ बिताना चाहिए. धार्मिक विवाद में पड़ने की कुरैशी को जरूरत नहीं. धार्मिक भावनाओं को लेकर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

कांग्रेस में आओ, टिकट पाओ: स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष बोले- भाजपा से आने वालों को भी कांग्रेस में मिलेगा टिकट, जानिए क्या रहेगा फॉर्मूला ?

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी के प्रदेशमंत्री रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सनातन हो या सुंदरकांड कांग्रेस वोट बैंक की सियासत करती है. यही कांग्रेस की सबसे बड़ी विशेषता है. रोज अवतार में जालीदार टोपी लगाकर जाते हैं. चुनावी दौर में सुंदरकांड करते हैं. आपस में ही लड़ भीड़ रहे है और कांग्रेसी धर्म के नाम पर एकमत नहीं होते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus