चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। भिलाई में एक महिला ने अपने समलैंगिक पति के खिलाफ पुलिस में एक और शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने पति के खिलाफ डेटिंग साइट टिंडर में उसकी फोटो लगाकर नए-नए युवकों को रिझाकर समलैंगिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. डेटिंग साइट के माध्यम से युवाओं को अपने जाल में फंसाकर समलैंगिक संबंध बनाने का यह राज्य का पहला मामला है. मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
मामला भिलाई के इस्पात नगर का है. महिला ने बताया कि 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी. आरोपी पति पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और पीड़िता एचआर मैनेजर. महिला के ससुराल वालों ने शादी के वक्त 25 लाख रुपए और गृहस्थी का सामान लिया था. पति शादी के बाद से ही महिला से दूरी बनाए रखता था. यही नही हनीमून पर मनाली जाने के भी पत्नी से चिकन पॉक्स का बहाना बना कर कोई रिलेशनशिप नहीं बनाया.
शादी के कुछ माह बाद कंपनी के प्रोजेक्ट से जर्मनी चला गया. जिसके बाद पीड़िता ने सास से इसकी शिकायत की तो उसने बताया कि कुछ शारिरिक कमजोरी के चलते उसका इलाज नागपुर के डॉक्टर के पास चल रहा है. जिसके बाद वो पति के ठीक हो जाने की संभावना को लेकर साथ रहने लगी. विदेश से वापस आने के बाद एक दिन पत्नी ने उसे अपने पुरुष मित्र के साथ बेडरूम में रंगे हाथों पकड़ लिया. तब आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर रजिस्टर में साइन करवाते हुए यह बात किसी न कहने को कहा था. पूरे प्रकरण में 21 फ़रवरी को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस मामले की शिकायत उसने पुलिस से की मगर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केवल महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज किया. अब कोर्ट से महिला ने मांग की है कि उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ धोखाधड़ी और दहेज प्रताड़ना व अन्य मामलों में भी केस दर्ज किया जाए.
एसपी से नई शिकायत में उसने कहा है कि डेटिंग साईट टिंडर एप में उसके पति ने पीड़िता का फोटो लगाकर नए-नए युवकों को रिझाने के बाद उन्हें अपने पास बुलाकर उनसे समलैंगिक सम्बन्ध बनाता था.