गयाजी। जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। केनी पुल के पास रील बनाने पहुंचे 9 युवक नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया लेकिन इनमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। तीन युवक सुरक्षित बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक नदी किनारे मोबाइल से रील बना रहे थे। इस दौरान कुछ युवक गहराई में उतर गए और पानी के तेज बहाव में फंस गए। उनके साथी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूदे लेकिन वे भी लहरों की चपेट में आ गए। घटना के वक्त नदी में तेज बहाव था जिससे सभी 9 युवक डूब गए।

स्थानीय लोगों ने बचाई जान

स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद सभी युवकों को बाहर निकाला गया। पहले सभी को खिजरसराय के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में 6 युवकों को मगध मेडिकल कॉलेज गयाजी रेफर कर दिया गया है।

अस्पताल में भर्ती 6 युवक, 3 सुरक्षित

मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए युवकों के नाम तौसीफ, आसिफ, शाहीद, जैन, सुफियान और साजिद बताए जा रहे हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि नामों की आधिकारिक पुष्टि जिला स्तर से रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी। तीन युवक फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उन्हें सुरक्षा के तहत रखा गया है।

आवाजाही पर नहीं है रोक

स्थानीय लोगों का कहना है कि केनी पुल के पास अक्सर युवक नहाने और वीडियो बनाने आते हैं। यहां नदी की गहराई अधिक होने के साथ ही बहाव भी तेज रहता है जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र में कोई विशेष निगरानी या रोक-टोक नहीं है।

प्रशासन की कार्रवाई शुरू

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे जोखिम वाले इलाकों में युवाओं की आवाजाही पर रोक लगाई जाए और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।