गया। प्रदेश में एक बार फिर हादसे में पूरा परिवार (gaya Accident News) खत्म हो गया। दरअसल, सोमवार की रात गया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा (gaya road Accident News) हो गया। घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र की सोमवार देर रात की है। इस भयावह सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सहवाजपुर गांव के रहने वाले 43 वर्षीय शशिकांत शर्मा, उनकी 40 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी, 17 वर्षीय बेटा सुमित आनंद और 5 वर्षीय बेटा बालकृष्ण शामिल हैं। परिवार स्कॉर्पियो से बिहार शरीफ में श्राद्ध कर्म से लौट रहा था। रात करीब 12 बजे खिजरसराय के दखिनगांव के पास पुल से गुजरते समय स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। इस हादसे ने पूरा परिवार लील लिया।

चार लोगों की एक साथ मौत से मातम पसर गया…

ग्रामीणों ने बताया कि शशिकांत शर्मा किसान थे। उनका बड़ा बेटा सुमित राजनीतिक गतिविधियों से भी जुड़ा था और भाजपा से संबंधित था। गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की एक साथ मौत से मातम पसर गया है। पोस्टमॉर्टम के लिए जब शवों को भेजा जा रहा था, तो ग्रामीणों ने एंबुलेंस रोक दी और कहा, “जब परिवार में कोई बचा ही नहीं, तो पोस्टमॉर्टम किसके लिए?” शशिकांत की वृद्ध मां की तबीयत और बिगड़ गई है। गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है।