गयाजी। बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर स्थित जोड़ा मस्जिद इलाके में चार दिन पहले हुई दिनदहाड़े गोलीबारी का वीडियो अब सामने आया है। वीडियो के वायरल होते ही मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है और इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
वीडियो में कैद हुई वारदात
करीब 1 मिनट 39 सेकेंड के वायरल वीडियो में बाजार की सामान्य हलचल के बीच अचानक तीन से चार हथियारबंद अपराधी पिस्टल लेकर पहुंचते दिखते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं। गोलियों की आवाज से बाजार में अफरा-तफरी मच जाती है। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। कुछ लोग बदमाशों को ललकारते हुए फायरिंग रोकने की अपील करते हैं लेकिन अपराधी लगातार गोलियां चलाते रहते हैं। बाद में स्थानीय लोग लाठी-डंडे के साथ एक आरोपी को पकड़ लेते हैं और उसकी पिटाई करते नजर आते हैं।
जमीन विवाद बना हिंसा की वजह
जानकारी के अनुसार जोड़ा मस्जिद के पास एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था जो कोर्ट में विचाराधीन है। बावजूद इसके दोनों पक्ष उस जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे थे। इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
तीन लोग घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर
गोलीबारी में राजू अहमद उर्फ परवेज आलम, शिवम सिंह और संतोष सहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (ANMMCH) रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने शिवम सिंह और संतोष सहनी के शरीर से गोली निकाली। फिलहाल तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस जांच तेज, आरोपी फरार
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में कैंप किया था। बुनियादगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार के अनुसार कई नामजद आरोपियों की पहचान हो चुकी है जो फिलहाल फरार हैं। वायरल वीडियो को अब जांच का अहम साक्ष्य बनाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द गिरफ्तारी होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


