गया। जिले में बुधवार को एनडीए के सभी घटक दलों की अहम बैठक हरिदास सेमिनरी में हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की, जिसमें दो सत्रों में विस्तृत मंथन हुआ। बैठक का मुख्य एजेंडा था 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित सभा को ऐतिहासिक बनाना।

एक नई मिसाल बन सके

पहले सत्र में दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि सभा की तैयारी मिशन मोड में पूरी करनी होगी, ताकि यह कार्यक्रम बिहार की राजनीति में एक नई मिसाल बन सके।

दोनों सत्र पूरी तरह मीडिया से दूर रखे गए

दूसरे सत्र में एनडीए के सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठे। दोनों सत्र पूरी तरह मीडिया से दूर रखे गए। हालांकि, बीच में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत की।

सभी दलों की एकजुटता पर जोर

दिलीप जायसवाल ने कहा यह बैठक सिर्फ मोदी-नीतीश की ऐतिहासिक सभा की तैयारी के लिए है। सभी दल मिलकर इसे सफल बनाएंगे।
उन्होंने मतदाता शुद्धिकरण पर मचे विवाद को बेबुनियाद बताया और कहा कि यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग की निगरानी में चल रही है। त्रुटि सुधार के लिए 1 सितंबर तक समय है, इसलिए अनावश्यक शोर मचाना गलत है।

वोटर आईडी होना स्वाभाविक

भाजपा नेता भीखू भाई दलसानीया के बिहार में मतदाता पहचान पत्र होने पर तेजस्वी यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि दलसानीया पिछले 5 साल से बिहार के संगठन महामंत्री हैं, उनका वोटर आईडी होना स्वाभाविक है।

विपक्ष पर जदयू का पलटवार

उमेश कुशवाहा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा दो-दो वोटर आईडी रखने वाले, लालू-राज में मतदाताओं का हक मारने वाले आज नाटक कर रहे हैं। जनता सब देख रही है। 2025 में एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगा।

मील का पत्थर साबित हो

बैठक के दौरान नेताओं ने यह भी तय किया कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जनसंपर्क बढ़ाएं और आगामी सभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि 22 अगस्त का कार्यक्रम राजनीतिक रूप से मील का पत्थर साबित हो।