गयाजी। शहर में मगध मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर और न्यूरोसर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. सत्येंद्र कुमार से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रंगदारी नहीं देने पर उनकी पत्नी की हत्या करने की धमकी दी गई है। धमकी भरे फोन दो बार आए, जिससे डॉक्टर और उनका परिवार दहशत में है।
पहली बार 27 दिसंबर को क्लिनिक में मांगी रंगदारी
डॉ. सत्येंद्र कुमार के अनुसार, पहली बार 27 दिसंबर 2025 को उनके मगध कॉलोनी रोड नंबर-7 स्थित क्लिनिक में फोन आया था। उस वक्त उनकी पत्नी विभा कुमारी भी क्लिनिक में मौजूद थीं। फोन करने वाले ने अपनी पहचान बताने से इनकार करते हुए सीधे एक करोड़ रुपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
31 दिसंबर को पटना में दोबारा दी धमकी
मामला यहीं नहीं थमा। 31 दिसंबर 2025 को जब डॉक्टर पटना स्थित अपने फ्लैट में थे, तब उसी नंबर से फिर फोन आया। इस बार धमकी और भी खतरनाक थी। फोन करने वाले ने कहा कि गया और पटना आने-जाने का पूरा शेड्यूल और रास्ता पता है, रास्ते में ही काम तमाम कर दिया जाएगा। पूछने पर उसने अपना नाम भगत सिंह बताया।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जांच तेज
लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर डॉक्टर ने गयाजी पहुंचकर मगध मेडिकल थाना में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड, लोकेशन ट्रैकिंग और संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
15 साल पहले डॉक्टर की किडनैपिंग का मामला भी आया याद
गौरतलब है कि करीब 15 साल पहले गयाजी में डॉ. पंकज कुमार को जीटी रोड से कार समेत किडनैप कर लिया गया था। उस घटना ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। बाद में पुलिस ने डॉक्टर को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


