गयाजी। जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र में देर रात नगर निगम के सफाई कर्मी मनीष मांझी की अपराधियों ने सिर में गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक मनीष मांझी बैरागी मोहल्ले का निवासी था और अपनी ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहा था, तभी पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने उसे रास्ते में घेर लिया।
क्षेत्र में दहशत का माहौल
सूत्रों के अनुसार, अपराधी मनीष को जबरन अपने साथ ले गए और सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके सिर में तीन गोलियां दाग दीं, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा
घटना की जानकारी मिलते ही डेल्हा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। डेल्हा थाना अध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।
जांच कर रही है
मनीष मांझी की हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस पारिवारिक रंजिश और आपराधिक एंगल दोनों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। घटना के बाद से मोहल्ले में तनाव का माहौल है और लोग हत्या की इस वारदात से सदमे में हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें