Gayaji ATM Fraud: बिहार के गयाजी जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत खिजरसराय बाजार में एक महिला से एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है। यह घटना 26 जुलाई की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक एटीएम के अंदर महिला का कार्ड बदलकर उससे पैसे निकालते हैं।

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

घटना की जानकारी मिलते ही खिजरसराय थाना पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया, जिसकी सहायता से पुलिस ने दोनों ठगों की पहचान कर ली है। इनमें से एक आरोपी खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है, जिस पर पहले भी एटीएम फ्रॉड का मामला दर्ज हो चुका है।

वीडियो वायरल होने के बाद लौटाए पैसे

https://twitter.com/lalluram_news/status/1950115620894155028

बता दें कि मामले में पीड़ित महिला ने पहले थाना में सूचना दी थी, लेकिन बाद में उसने प्राथमिकी दर्ज कराने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों ने महिला से संपर्क कर ठगी की गई 40 हजार की रकम वापस लौटा दी, जिसके बाद महिला ने मामला आगे न बढ़ाने का फैसला किया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

नीमचक बथानी के डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, महिला के इंकार के बावजूद थाना के पदाधिकारी के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम