Gayatri Jayanti 2024: गायत्री जयंती हर साल ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. इस साल गायत्री जयंती 17 जून 2024 दिन सोमवार को मनाई जाएगी. मां गायत्री नारी शक्ति की प्रतीक मानी जाती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां गायत्री के अंदर तीन देवियों का निवास होता है. ये देवियां मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती हैं. मां गायत्री की पूजा ज्ञान की देवी के रूप में भी की जाती है. जो साधक मां गायत्री की उपासना करता है उन्हें इन तीनों देवियों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. खासकर छात्रों के लिए गायत्री जयंती का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन कुछ खास उपाय छात्रों को हर कदम पर सफलता दिलाते हैं.

गायत्री जंयती पर छात्र करें ये उपाय (Gayatri Jayanti)

  • गायत्री जयंती के दिन छात्र सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद पूजा स्थल पर पूर्व दिशा में मुख करके बैठें. बैठने के लिए कुशा या लाल रंग के आसन का उपयोग करें.
  • जाप से पहले तांबे के पात्र में गंगाजल भरकर, तुलसी डालें और अपने समक्ष रखें.
  • अब घी का दीपक जलाकर रुद्राक्ष की माला से 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें.
  • जाप के पश्चात जल को अपने शयनकक्ष में छिड़कें और तुलसी पत्र का सेवन करें.

मान्यता है कि नियमित रूप से ऐसा करने पर बच्चों की बुद्धि प्रखर होती है और लंबे समय तक विषय याद करता है, तार्किक क्षमता में वृद्धि होती है.

गायत्री मंत्र का जप विद्यार्थी जीवन में सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है. कंपटीशन के इस युग में छात्र-छात्राएं अक्सर तनाव में रहते हैं और इस तनाव में कई बार वे गलत कदम भी उठा लेते हैं. ऐसे में छात्रों को गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए, जिससे न केवल उनका मन पढ़ाई के प्रति लगेगा बल्कि उनका तनाव भी इससे दूर भागेगा.