Gaza Hamas Killings: गाजा में दो साल बाद बमबारी थमने के बाद भी हालात शांत नहीं हुए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में हुए सीजफायर समझौते के बाद माना जा रहा था कि अब इलाका धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा. लेकिन जमीनी हालात इसके बिल्कुल उलट हैं. गाजा में हमास अब बदले की कार्रवाई पर उतर आया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, हमास ने उन लोगों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है जिन पर इजराइल के लिए मुखबिरी करने का शक है. मंगलवार, 14 अक्टूबर को संगठन के लड़ाकों ने कथित रूप से आठ लोगों को बीच सड़क पर गोली मार दी. बताया जा रहा है कि इन सभी पर इजराइली सेना को गुप्त जानकारी देने का आरोप था.
Also Read This: AIADMK सांसद का विवादित बयान: बोले- “स्टालिन वोट के लिए फ्री वाइफ भी बांट देंगे”, DMK मंत्री ने कहा- “महिलाओं का अपमान करने वाला इंसान नहीं हो सकता”
वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर (Gaza Hamas Killings)
हमास ने खुद अपने आधिकारिक चैनल पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें आंखों पर पट्टी बांधे और घुटनों के बल बैठे आठ संदिग्ध लोगों को सरेआम गोली मारते हुए दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हमास के हथियारबंद सदस्य उन्हें एक भीड़ के सामने गोलियों से भून देते हैं. भीड़ में छोटे बच्चे तक मौजूद थे.
हमास ने दावा किया है कि मारे गए सभी लोग संगठन के नियमों का उल्लंघन कर इजराइल की मदद कर रहे थे. वहीं, इस कार्रवाई ने एक बार फिर गाजा की स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है.
Also Read This: IPS की खुदकुशी के बाद अब SI संदीप लाठर ने भी दी जान: छोड़ा 6 मिनट का वीडियो और 3 पेज के सुसाइड नोट, लगाए गंभीर आरोप, कई बड़े नाम आए सामने
सीजफायर के बाद भी जारी तनाव (Gaza Hamas Killings)
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, जिस दिन यह घटना हुई, उसी शाम हमास और गाजा के कुछ अन्य हथियारबंद गुटों के बीच भी गोलीबारी हुई थी. यह सब उस वक्त हुआ जब सीजफायर लागू हुए पांच दिन ही हुए थे. जैसे ही इजराइली सेना गाजा शहर के कुछ हिस्सों से पीछे हटी, हमास की सशस्त्र पुलिस ने काले नकाब पहनकर फिर से सड़कों पर गश्त शुरू कर दी.
रिपोर्ट बताती है कि सोमवार शाम को जब इजराइल की जेलों से रिहा किए गए कैदियों की एक बस गाजा पहुंची, तो हमास की सैन्य इकाई ‘अल-कसम ब्रिगेड’ ने भीड़ को नियंत्रित किया. इसी दौरान संगठन की एक और सुरक्षा इकाई उन स्थानीय गिरोहों और गुटों के खिलाफ अभियान चला रही थी जिन पर इजराइल से संपर्क रखने का आरोप है.
Also Read This: संतरागाछी एक्सप्रेस में महिला से रेप: चलती ट्रेन में अकेली यात्री पर टूटा दरिंदा, मोबाइल और पैसे लूटे, जांच जुटी पुलिस
ट्रंप बोले- हमास को निरस्त्र किया जाएगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अमेरिका इस उग्रवादी संगठन को पूरी तरह से निरस्त्र करने के अपने वादे पर कायम है. उन्होंने कहा कि “शांति तभी संभव है जब आतंक के ठिकानों को जड़ से खत्म किया जाए.”
गाजा की स्थिति फिर से नाजुक (Gaza Hamas Killings)
सीजफायर समझौते के बावजूद गाजा में तनाव लगातार बना हुआ है. लोग अब भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और कई इलाकों में बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह ठप हैं. हमास के इस कदम ने गाजा के लोगों में दहशत और बढ़ा दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ऐसे हालात जारी रहे, तो आने वाले दिनों में स्थिति फिर से हिंसा की ओर मुड़ सकती है.
Also Read This: भूपति के आत्मसमर्पण पर महाराष्ट्र सीएम फडणवीस का उद्घोष, ‘नक्सली आंदोलन के अंत की शुरुआत’ छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- नक्सलियों को समझ आ गया जीना है मरना नहीं…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें