New CM Of Odisha! भुवनेश्वर. ओडिशा में 78 सीटें जितने के बाद अब ओडिशा में जल्द भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है. इस बीच चर्चा है कि Girish Chandra Murmu (GC Murmu) को ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि ये केवल चर्चा है इसे लेकर अभी किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक जानकारी पार्टी की तरफ से नहीं आई है.

कौन है GC Murmu ?

वे वर्तमान में भारत के C&AG (Comptroller and Auditor General of India)  हैं. वे जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल भी रह चुके है. इतना ही नहीं वे पीएम नरेंद्र मोदी के भी करीबी माने जाते है. सूत्रों के मुताबिक जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वे उनके निजी सचिव भी रह चुके है. वे मूलतः ओडिशा के मयूरभंज से तालुक रखते है.

ओडिशा के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा में ये नाम भी

धर्मेंद्र प्रधान

अब बात करते हैं कि ओडिशा का पहला भाजपा का मुख्यमंत्री कौन होगा. इस दौड़ में सबसे आगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सबसे आगे नजर आ रहे हैं. भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान लोकसभा चुनाव में संबलपुर सीट से एक लाख 38 हजार मतों के अंतर से बीजद के प्रत्याशी को पराजित किया है.

मनमोहन सामल

साल 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने ओडिशा के प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया. वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मनमोहन सामल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्‍त किया गया. सामल ने समीर मोहंती की जगह ली है. सामल भी मुख्‍यमंत्री पद की रेस में सशक्‍त दावेदार के रूप में उभरे हैं. 

संबित पात्रा

भाजपा के मुखर राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नजर आते हैं. संबित पात्रा लगातार दूसरी बार पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए 6,29,330 मत हासिल किए और बीजद के अपने प्रतिद्वंदी को 1,04,709 मतों के अंतर से पराजित किया.

 जय नारायण मिश्रा

मुख्यमंत्री की रेस में एक नाम जय नारायण मिश्रा का भी है. जय नारायण मिश्रा संबलपुर विधानसभा क्षेत्र से ओडिशा विधानसभा के सदस्य हैं. वह 20 जुलाई 2022 से ओडिशा विधानसभा के विपक्ष के नेता के रूप में कार्यरत हैं. विपक्ष नेता के रूप में उन्‍होंने अपनी नई पहचान बनाई है.