GDP Growth Rate 2024: वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 6.7% रह गई है. यह पिछली पांच तिमाहियों यानी 15 महीनों में सबसे कम है. पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही यानी Q1FY24 में जीडीपी 8.2% थी.
सरकार ने शुक्रवार (30 अगस्त) को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी किए. कृषि और सेवा क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन का असर अर्थव्यवस्था पर देखने को मिला है.
वहीं, वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 में जीडीपी वृद्धि 7.8% रही. पूरे वित्त वर्ष 24 में जीडीपी वृद्धि 8.2% रही. वित्त वर्ष 23 में जीडीपी वृद्धि 7% रही. वित्त वर्ष 24 की जीडीपी वृद्धि रिजर्व बैंक के 7% के अनुमान से 1.2% अधिक रही.
पहली तिमाही में जीवीए 6.8% रहा
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में सकल मूल्य वर्धन यानी जीवीए 6.8% रहा. पिछले साल की समान तिमाही यानी Q1FY24 में यह 8.3% रहा था.
वहीं, वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में सकल मूल्य वर्धन यानी जीवीए 6.3% रहा. वहीं, पूरे साल में जीवीए 7.2% की दर से बढ़ा. एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 23 में जीवीए ग्रोथ 6.7% रही थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें