
GDS 1st Merit List 2025: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के लिए 21413 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है. जल्द ही इस भर्ती का परिणाम जारी करने का प्रोसेस शुरू होगा. ग्रामीण डाक सेवक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के नाम मेरिट लिस्ट के जरिए घोषित किए जाएंगे.
परिणाम डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी होगी. इंडिया पोस्ट जीडीएस 2025 के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वो अब मेरिट लिस्ट पर अपडेट जानना चाहते हैं.
इंडिया पोस्ट GDS भर्ती के तहत विभिन्न राज्यों में कुल 21413 पदों पर भर्ती के लिए आवदेन आमंत्रित किए गए थे. 3 मार्च 2025 तक आवेदन लिए गए हैं. उम्मीदवारों को ग्रामीण डाक सेवक (GDS), शाखा पोस्टमास्टर (BPM), और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) जैसे पदों के लिए वैकेंसी थी.
उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा. जीडीएस 2025 की पहली मेरिट लिस्ट 20 मार्च तक जारी हो सकती है. सर्किल वाइज चयनित अभ्यर्थियों के नामों की लिस्ट होगी. हालांकि अभी तक मेरिट लिस्ट को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
इंडिया पोस्ट GDS भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग पे स्केल पर वेतन भी मिलेगा. BPM पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये प्रति माह मिलेंगे. वहीं, ABPM/Dak Sevak पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 10,000 से 24,470 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.
GDS 1st Merit List 2025: कैसे देखें मेरिट लिस्ट ?
- आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
- “GDS Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- पहला पेज खुलते ही बाईं तरफ कैंडिडेट्स कॉर्नर में जाएं.
- यहां जीडीएस ऑनलाइन एंगेजमेंट शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट का लिंक दिखेगा. (मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद)
- यहां आपको उन राज्यों की लिस्ट नजर आएगी, जिनकी पहली मेरिट लिस्ट जारी हो गई है.
- अब आपने जिस सर्किल से फॉर्म भरा है, उसका चुनाव करें.
- यहां GDS List of shortlisted candidates के लिंक पर क्लिक करें.
- आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में लिस्ट खुल जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें