GE Vernova T&D Share: पावर और ट्रांसमिशन सेक्टर की कंपनी GE Vernova T&D India के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया. ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयर 11 प्रतिशत तक चढ़ गए. यह तेजी कंपनी को अडानी ग्रुप की एक कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई.

ट्रेडिंग के दौरान GE Vernova T&D India के शेयर इंट्राडे में 3,251.80 रुपये के हाई पर पहुंचे. हालांकि बाद में मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर करीब 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,060.10 रुपये पर बंद हुए.

Also Read This: KSH International IPO: लिस्टिंग पर निवेशकों को झटका, पैसा डूबा या बना मौका?

GE Vernova T&D Share
GE Vernova T&D Share

GE Vernova T&D India ने शनिवार 20 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी कि उसे अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की सब्सिडियरी AESL Projects से एक बड़ा प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

Also Read This: GPT Infraprojects के शेयरों ने मचाई धूम, NHAI से मिला 670 करोड़ का प्रोजेक्ट

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत GE Vernova T&D India को 2,500 मेगावाट, ±500 केवी हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (HVDC) VSC टर्मिनल स्टेशन (2×1250 मेगावाट) के डिजाइन और इंस्टॉलेशन की जिम्मेदारी दी गई है.

यह प्रोजेक्ट गुजरात के खवड़ा (KPS-3) से साउथ ओलपाड तक रिन्यूएबल पावर के ट्रांसमिशन यानी इवैक्यूएशन के लिए है. कंपनी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट कई सालों में पूरा होगा. हालांकि एक्सचेंज फाइलिंग में ऑर्डर की आधिकारिक वैल्यू का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसकी अनुमानित वैल्यू बताई है.

Also Read This: ITR फाइल किया लेकिन रिफंड नहीं मिला? 31 दिसंबर से पहले कर लीजिए ये काम …

ब्रोकरेज फर्मों का क्या कहना है?

ब्रोकरेज हाउसों ने ऑर्डर वैल्यू को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाए हैं. MK Global Financial Services का मानना है कि इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 7,500 से 8,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है, जिसे अगले 4 से 5 साल में पूरा किया जाएगा.

MK ने यह भी बताया कि कंपनी को हाल ही में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन से 1,230 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर चंद्रपुर HVDC बैक-टू-बैक लिंक (2×500 मेगावाट) के रिनोवेशन से जुड़ा है.

Also Read This: सोने-चांदी ने फिर रच दिया इतिहास, रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड, अब निवेश करें या मुनाफावसूली का करें इंतजार?

ब्रोकरेज के मुताबिक, ये नए ऑर्डर कंपनी की मौजूदा 13,100 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक को और मजबूती देते हैं. इससे कंपनी की लॉन्ग टर्म रेवेन्यू विजिबिलिटी बेहतर होती है. इसके अलावा GE Vernova T&D India ने करीब 1,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स का भी ऐलान किया है, जिसमें 800 करोड़ रुपये का नया निवेश शामिल है.

MK Global ने GE Vernova T&D India के शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 3,350 रुपये तय किया है. यानी शुक्रवार की क्लोजिंग कीमत से इसमें करीब 14 प्रतिशत तक की और तेजी संभव है.

वहीं ब्रोकरेज प्रभास लिलाधर का अनुमान है कि इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 12,000 करोड़ रुपये तक हो सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह ऑर्डर HVDC–VSC टेक्नोलॉजी में GE Vernova की मजबूत पकड़ को और मजबूत करेगा. इससे आने वाले HVDC टेंडरों में कंपनी की प्रतिस्पर्धी स्थिति बेहतर होगी.

Also Read This: आखिर ऐसा क्या हुआ कि HCC के शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, जानिए कितने प्रतिशत का उछाल आया

प्रभास लिलाधर ने यह भी कहा कि HVDC प्रोजेक्ट्स का अगला चरण लाइन कम्यूटेटेड कन्वर्टर (LCC) टेक्नोलॉजी की ओर जा सकता है. ऐसे में Hitachi Energy India और GE Vernova के लिए ऑर्डर के मौके बने रहेंगे.

वहीं Siemens Energy के लिए मौके कुछ कम हो सकते हैं. Siemens Energy India के शेयर करीब 5 प्रतिशत गिरकर 2,619 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. 22 दिसंबर को भी Siemens Energy के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

Also Read This: शेयर बाजार में आज गिरावट: सेंसेक्स-निफ्टी फिसले, जानिए गिरावट की वजह

GE Vernova T&D शेयर का प्रदर्शन

GE Vernova T&D India के शेयरों ने हाल के महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले 5 दिनों में स्टॉक करीब 1.5 प्रतिशत चढ़ा है. पिछले एक महीने में इसमें करीब 7 प्रतिशत की तेजी आई है.

पिछले छह महीनों में शेयर ने करीब 32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं साल 2025 में अब तक यह स्टॉक 49 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. फिलहाल कंपनी का P/E रेशियो करीब 98 है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 78,352.80 करोड़ रुपये है.

Also Read This: क्या आप भी करते हैं क्रिप्टो में निवेश? तो हो जाए सावधान… 2026 को लेकर आई चेतावनी