क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) एक लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. वहीं अब खबर है कि वो जल्द ही फिल्म ‘मेहर’ (Mehar) के साथ बड़े पर्दे पर लौट रही हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) नजर आएंगे, जो इस फिल्म के जरीए पंजाबी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसमें गीता बसरा (Geeta Basra) की झलक देखने को मिल रही है.

सिम्मी के रोल में नजर आएंगी गीता

बता दें कि गीता बसरा (Geeta Basra) ने अपने इंस्टाग्राम फिल्म का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है. इसके साथ एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने का अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा- ‘यह फिल्म मेरे लिए कई वजहों से खास है. बात सिर्फ कहानी और मेरे किरदार की नहीं है, बल्कि उस टीम की है जिसके साथ मैंने काम किया है. सबसे पहले मैं मुकेश छाबड़ा का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे यह रोल दिया और मुझमें सिम्मी की कल्पना की. आप हमेशा मुझसे कहते थे, ‘गीता, मुझ पर भरोसा रखो, मैं तुम्हारे लिए कुछ बहुत अच्छा लाऊंगा और आपने वो कर दिखाया, मेरे दोस्त, इसलिए शुक्रिया’.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

गीता ने राज कुंद्रा को बताया शानदार को-स्टार

इस पोस्ट में राज कुंद्रा (Raj Kundra) को टैग करते हुए गीता बसरा (Geeta Basra) ने आगे लिखा- ‘आपने इस किरदार के लिए सचमुच अपना खून-पसीना एक कर दिया है. करम के किरदार के लिए आपने जो समर्पण दिखाया है, वो काबिले तारीफ है और यकीन मानिए, आपकी मेहनत रंग जरूर लाएगी. दुनिया एक ऐसे राज को देखेगी, जिसके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते होंगे. फिल्मों में आपका ‘आधिकारिक तौर पर’ स्वागत है, क्योंकि मैं इस फिल्म को एक अभिनेता के तौर पर आपकी पहली फिल्म के तौर पर देखूंगी. बेहतरीन कोस्टार होने के लिए शुक्रिया’.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

करमजीत के रोल में नजर आएंगे राज कुंद्रा

बता दें कि फिल्म ‘मेहर’ (Mehar) का एलान लोहड़ी के पर्व पर किया गया था. ये फिल्म राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पहली पंजाबी फिल्म है. बॉलीवुड में वे फिल्म ‘यूटी 69’ में नजर आ चुके हैं. फिल्म ‘मेहर’ (Mehar) में राज कुंद्रा (Raj Kundra) को करमजीत सिंह के रोल में देखा जाएगा, तो वहीं गीता बसरा (Geeta Basra) सिम्मी के रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म 05 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.