Geeta vs Quran in Bengal: पश्चिम बंगाल में 2026 चुनाव से पहले धार्मिक ध्रुवीकरण तेज हो रहा है। बंगाल में राजनीति की आड़ में धर्म युद्ध का खेल चल रहा है। TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) ने 6 दिसंबर को अयोध्या के बाबरी मस्जिद (विवादित ढाचा) की तर्ज पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) की नींव रखी। इसके एक दिन बाद 7 दिसंबर को हिंदू संगठनों और संतों ने कोलकाता में भव्य ‘गीता पाठ’ किया। अब अब हुमायूं कबीर कबीर ने ‘कुरान पाठ’ की घोषणा कर दी है, जिससे ‘गीता Vs कुरान’ की जंग छिड़ गई है। इसके बाद से अब यह माना जा रहा है कि 2026 के चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में मां माटी मानुष के अलावा एक बड़ा मुद्दा हिंदू Vs मुस्लिम भी होगा।
दरअसल हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी की नींव रखी तो अगले दिन 7 दिसंबर को एक भव्य गीता पाठ के जरिए उन्हें जवाब भी मिलाष ये गीता पाठ, कोलकाता में किया गया, जिसमें दावे के अनुसार करीब 5 लाख लोग शामिल हुए। इसमें बाबा बागेश्वर यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री से लेकर, देवकी नंदन ठाकुर जैसे कथावाचक भी मौजूद थे।
अब टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने इस गीता पाठ का जवाब देने की भी तैयार कर ली है। हुमायूं कबीर का कहना है कि फरवरी में 1 लाख लोग बंगाल में कुरान पढ़ेंगे। हम 1 लाख लोगों को इकट्ठा करके उन्हें खाना खिलाएंगे। इसी के बाद बाबरी मस्जिद का निर्माण शुरू किया जाएगा।
बाबरी प्रेम के पीछे सियासी एंगल
वैसे हुमायूं कबीर के बाबरी प्रेम के पीछे सियासत वाला एंगल भी निकाला जा रहा है क्योंकि वो अपनी पार्टी का ऐलान कर चुके हैं। ओवैसी के संपर्क में रहने के दावे कर रहे हैं। सवाल है कि क्या बाबरी के नाम पर हुमायूं के मन में 2026 वाले लड्डू फूट रहे हैं। हालांकि, हुमायूं ने इसके लिए अभी तक किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उनके इस ऐलान से बंगाल की सियासत गरमा गई है। राज्य में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही सियासत हिंदू-मुस्लिम रूप लेने लगा है. टीएमसी का आरोप है कि हुमायूं बीजेपी की ओर से सियासी बैटिंग कर रहे हैं।
मस्जिद के लिए 11 पेटी चंदा
हुमायूं कबीर ने एक और बड़ा दावा किया है कि मस्जिद के लिए 11 पेटी चंदा मिला है। नोट गिनने के लिए 30 लोगे और नोट गिनने की मशीनें मंगवानी पड़ी। अब तक 22 लाख रुपए की गिनती हो चुकी है। 93 लाख रुपए सिर्फ ऑनलाइन मिले हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


