
उदयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने पेपर लीक करने वालों के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। अब निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल के रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया है। बता दें कि दिव्या मित्तल रिश्वत मामले में पकड़ी गई थीं।

शुक्रवार की सुबह यूआईटी की टीम निलंबित एएसपी के उदयपुर स्थित रिसॉर्ट पहुंची। जहां पुलिस बल की मौजूदगी में रिसॉर्ट को ध्वस्त करने बुलडोजर चला दिया। बता दें कि यह फॉर्महाउस उदयपुर से 20 किमी दूर है। शासन ने 1 मार्च को अवैध अतिक्रमण को लेकर नोटिस भी जारी किया था। जिसके बाद गुरुवार को रिसॉर्ट खाली करा दिया गया। वहीं शुक्रवार को इसे ध्वस्त कराने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि सस्पेंड एएसपी दिव्या के रिसॉर्ट में 36 लग्जरी रूम, स्विमिंग पूल और पार्टी लॉन है।
19 जनवरी से निलंबित हैं दिव्या मित्तल
बता दें कि 16 जनवरी को एएसपी दिव्या मित्तल को हरिद्वार में दवा फैक्ट्री के मालिक से 2 करोड़ रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
साथ ही अधिकारी के अजमेर आवास पर, उनके ऑफिस, जयपुर स्थित फ्लैट, उदयपुर के रिसॉर्ट और झुंझुनूं जिले में चिड़ावा स्थित पैतृक निवास पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसके बाद राज्य के गृह विभाग ने 19 जनवरी को दिव्या मित्तल को निलंबित कर दिया। निलम्बनकाल के दौरान उनका हेडक्वार्टर डीजीपी ऑफिस राजस्थान जयपुर रखा है। दिव्या मित्तल फिलहाल अजमेर जेल में है।
प्रदेश में तीसरी बड़ी कार्रवाई
गहलोत सरकार ने प्रदेश में आज तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले जयपुर में जेडीए की टीम ने सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले के सरगना भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर पर भी बुलडोजर चलाया था। बाद में भूपेंद्र सारण के घर पर भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 44 करोड़ का स्क्रैप और सियासी बवाल: CCI फैक्ट्री में नीलामी शुरू, कांग्रेस और श्रमिक संगठनों ने किया विरोध, सरकार और प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
- परीक्षा के समय शिक्षकों की ट्रेनिंग पर उठे सवाल: समग्र शिक्षा विभाग पर बंदरबांट के आरोप, जिम्मेदार बोले- बच्चों की चिंता थी तो पहले क्यों नहीं दिया गया प्रशिक्षण
- Surya Gochar 2025: होली के दिन सूर्य का मीन राशि में परिवर्तन, इन तीन राशि वालों की पलट सकती है किस्मत…
- थाना प्रभारी से अभद्रता के मामले में नया मोड़: गुस्साए पुलिसकर्मियों ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
- CG Breaking News: जमीन की धोखाधड़ी के मामले में PCC सचिव सिधांशु मिश्रा गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश