Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओ को अधिक से अधिक राहत प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील निर्णय लिया। जिसके तहत मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू अनुदान) में अब 100 यूनिट्स प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य होगा।
इसी के साथ ही समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट्स प्रतिमाह से अधिक उपभोग होने पर भी पहले 100 यूनिट्स बिजली निःशुल्क दी जाएगी। इसी प्रकार 200 यूनिट्स प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के पहले 100 यूनिट्स निःशुल्क बिजली के साथ 200 यूनिट्स तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं अन्य सभी शुल्क भी माफ़ होंगे।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक आर. एन. कुमावत ने बताया की इस योजना का लाभ बिलिंग माह जून, 2023 से दिया जाना है। जिसके लिए बिलिंग सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव किए जा रहे है। योजना के अनुसार बिलिंग सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने में 3 से 4 दिन का समय लगना संभावित है। इसके बाद ही घरेलू उपभोक्ताओं की माह जून, 2023 की बिलिंग शुरू कर दी जाएगी।
उन्होने बताया की 2000 यूनिट्स तक के उपभोग वाले कृषि उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली हेतु बिलिंग सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करवाए जा चुके है। इसलिए घरेलू उपभोक्ताओं के अतिरिक्त अन्य सभी श्रेणी जैसे कृषि, औद्योगिक, वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताओं की माह जून, 2023 की बिलिंग 4 जून से प्रारंभ की जा रही है ।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अफवाहों पर ध्यान न दें: यूनियन कार्बाइड कचरे का विरोध कर रहे लोगों से मिले IG और संभाग आयुक्त, समस्या सुन कही ये बात
- ‘SP हमारी बात तक नहीं सुनते’, 6 विधायकों ने CM योगी से मुलाकात कर एसपी को हटाने की रखी मांग, जानिए आखिर क्या है विवाद…
- महापौर खेल महोत्सव 2025: अंडर 20 कबड्डी चैम्पियनशिप के इंदौर ने मारी बाजी, फाइनल मुकाबले में भोपाल को हराया, तीसरे स्थान पर रही ग्वालियर की टीम
- कस्टम मिलिंग के धान को निजी व्यापारी को बेचा: कलेक्टर ने मिल मालिक मनोज अग्रवाल को जारी किया नोटिस
- YouTube से सीखी तकनीक, फिर शुरू की चंदन की खेती, अब MP का ये किसान कर रहा लाखों की कमाई, मुफ्त में देता है खेती करने के नुस्खे