
जयपुर। राजस्थान में डाॅक्टरों की हड़ताल समाप्त किए जाने को लेकर गहलोत सरकार ने सख्त रूख अपनाने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा साफ कह दिया है कि डाॅक्टर काम पर लौटे नहीं तो कड़े कदम उठाए जाएंगे।
इतना ही नहीं उन्होंने स्पष्ट कह दिया है नियमों में अब संशोधन नहीं होगा। इतना ही नहीं सदन में बिल पास भी कर दिया गया है। राजस्थान में इन दिनों स्वास्थ्य अधिकार बिल को लेकर बवाल मचा हुआ है।
इस बिल के विरोध में निजी चिकित्सकों का आंदोलन लगातार जारी है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि कोई भी हो, उसे नियम मानने ही होंगे। चिकित्सक काम पर लौटें, वर्ना सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने यह भी कहा है कि बिल पास चुका है, इसमें कोई भी संशोधन संभव नहीं है। इसे सभी को मानना ही होगा। इस बयान के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि राइट टू हेल्थ बिल को लेकर कितना ही आंदोलन हो, इसमें कोई संशोधन नहीं होगा।
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी डॉक्टर से अपील की है कि वह काम पर लौटें। उन्होंने कहा है कि इस तरह से आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ न करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का विरोध, स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ा, इस बात को लेकर गांव वालों में हैं आक्रोश का माहौल
- शौच के लिए गए थे मुरारी और प्रीति, फिर कुछ ऐसा हुआ की पति ने चैला से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला
- BJP नेता की पत्नी की हत्या का मामला: पहली वाइफ का बेटा निकला आरोपी, सौतेली मां को इस वजह से उतारा था मौत के घाट
- Iconic Maruti 800 : 90 के दशक में Maruti 800 के इस सीक्रेट मॉडल ने मचाई थी हलचल
- होली से पहले बिहार में खूनी खेल, सनकी पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को जान से मार डाला, परिवार में पसरा मातम