जयपुर। राजस्थान में डाॅक्टरों की हड़ताल समाप्त किए जाने को लेकर गहलोत सरकार ने सख्त रूख अपनाने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा साफ कह दिया है कि डाॅक्टर काम पर लौटे नहीं तो कड़े कदम उठाए जाएंगे।
इतना ही नहीं उन्होंने स्पष्ट कह दिया है नियमों में अब संशोधन नहीं होगा। इतना ही नहीं सदन में बिल पास भी कर दिया गया है। राजस्थान में इन दिनों स्वास्थ्य अधिकार बिल को लेकर बवाल मचा हुआ है।
इस बिल के विरोध में निजी चिकित्सकों का आंदोलन लगातार जारी है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि कोई भी हो, उसे नियम मानने ही होंगे। चिकित्सक काम पर लौटें, वर्ना सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने यह भी कहा है कि बिल पास चुका है, इसमें कोई भी संशोधन संभव नहीं है। इसे सभी को मानना ही होगा। इस बयान के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि राइट टू हेल्थ बिल को लेकर कितना ही आंदोलन हो, इसमें कोई संशोधन नहीं होगा।
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी डॉक्टर से अपील की है कि वह काम पर लौटें। उन्होंने कहा है कि इस तरह से आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ न करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Legends 90 League 2025: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
- चाय के चक्कर में चली गई जिंदगी! दोस्तों के साथ गया था युवक, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
- Harda News: 3 दिन से छात्रावास में सप्लाई नहीं हुई बिजली, परेशान छात्राओं को अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात
- दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ थाने में तहरीर, महिला कांग्रेस पार्षद ने की कार्रवाई की मांग, नेता ने कहा था- ‘प्रियंका गांधी के गाल…’
- अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी सम्मेलन : प्रदेश के गांवों को गोद लेने में प्रवासियों की रुचि, ग्राम विकास की ओर है सबका ध्यान