![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जयपुर। राजस्थान में डाॅक्टरों की हड़ताल समाप्त किए जाने को लेकर गहलोत सरकार ने सख्त रूख अपनाने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा साफ कह दिया है कि डाॅक्टर काम पर लौटे नहीं तो कड़े कदम उठाए जाएंगे।
इतना ही नहीं उन्होंने स्पष्ट कह दिया है नियमों में अब संशोधन नहीं होगा। इतना ही नहीं सदन में बिल पास भी कर दिया गया है। राजस्थान में इन दिनों स्वास्थ्य अधिकार बिल को लेकर बवाल मचा हुआ है।
इस बिल के विरोध में निजी चिकित्सकों का आंदोलन लगातार जारी है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि कोई भी हो, उसे नियम मानने ही होंगे। चिकित्सक काम पर लौटें, वर्ना सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने यह भी कहा है कि बिल पास चुका है, इसमें कोई भी संशोधन संभव नहीं है। इसे सभी को मानना ही होगा। इस बयान के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि राइट टू हेल्थ बिल को लेकर कितना ही आंदोलन हो, इसमें कोई संशोधन नहीं होगा।
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी डॉक्टर से अपील की है कि वह काम पर लौटें। उन्होंने कहा है कि इस तरह से आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ न करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खून से लाल हुई सड़कः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार को मारी ठोकर, दोनों की मौके पर मौत
- MP NEWS: समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए 62 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, 31 मार्च तक होगा उपार्जन
- रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दंतेवाड़ा के विकास कार्यों का किया अवलोकन, महिला आत्मनिर्भरता, युवाओं के रोजगार और पीड़ित परिवारों के पुनर्वास कार्य को सराहा
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme P3 Pro: 6,000mAh Titan बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 समेत कई फीचर्स से लैस है ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स
- Bihar News: समस्तीपुर में 70 घरों में लगी आग, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार