जयपुर। राजस्थान में डाॅक्टरों की हड़ताल समाप्त किए जाने को लेकर गहलोत सरकार ने सख्त रूख अपनाने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा साफ कह दिया है कि डाॅक्टर काम पर लौटे नहीं तो कड़े कदम उठाए जाएंगे।
इतना ही नहीं उन्होंने स्पष्ट कह दिया है नियमों में अब संशोधन नहीं होगा। इतना ही नहीं सदन में बिल पास भी कर दिया गया है। राजस्थान में इन दिनों स्वास्थ्य अधिकार बिल को लेकर बवाल मचा हुआ है।
इस बिल के विरोध में निजी चिकित्सकों का आंदोलन लगातार जारी है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि कोई भी हो, उसे नियम मानने ही होंगे। चिकित्सक काम पर लौटें, वर्ना सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने यह भी कहा है कि बिल पास चुका है, इसमें कोई भी संशोधन संभव नहीं है। इसे सभी को मानना ही होगा। इस बयान के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि राइट टू हेल्थ बिल को लेकर कितना ही आंदोलन हो, इसमें कोई संशोधन नहीं होगा।
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी डॉक्टर से अपील की है कि वह काम पर लौटें। उन्होंने कहा है कि इस तरह से आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ न करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा