Gemini Advanced Free for Students: टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल ने कॉलेज छात्रों के लिए एक बड़ा तोहफा पेश किया है. अब अमेरिका में पढ़ रहे छात्र गूगल के सबसे शक्तिशाली एआई प्लेटफॉर्म Gemini Advanced का फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि, यह सुविधा केवल अमेरिकी छात्रों के लिए उपलब्ध कराई गई है.

गूगल ने इस ऑफर की घोषणा अपने आधिकारिक चैनलों के माध्यम से चुपचाप की है. इसके तहत योग्य छात्रों को Gemini Advanced, Whisk, NotebookLM Plus और 2TB क्लाउड स्टोरेज का मुफ्त एक्सेस मिलेगा, जो 30 जून 2026 तक वैध रहेगा. छात्र इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए 30 जून 2025 से पहले साइन अप कर सकते हैं.

Also Read This: 60% भारतीयों को नहीं है AI की जानकारी, जबकि Gemini ने दुनिया भर में पार किया 35 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा…

Gemini Advanced से पढ़ाई में मिलेगी बड़ी मदद

Gemini Advanced सिर्फ एक चैटबॉट नहीं है, बल्कि यह गूगल के सबसे शक्तिशाली Gemini 2.5 Pro मॉडल पर आधारित एक अत्याधुनिक एआई टूल है. इसकी मदद से छात्र:

  • सैकड़ों स्रोतों को तुरंत सारांशित कर सकते हैं.
  • पीडीएफ फाइल अपलोड कर उसमें से किसी भी हिस्से को हाइलाइट कर contextual explanation पा सकते हैं.
  • गूगल टूल्स जैसे Sheets, Gmail, Docs आदि में एआई का डायरेक्ट उपयोग कर सकते हैं.
  • वीडियो और पॉडकास्ट तैयार कर पढ़ाई और प्रेजेंटेशन को बेहतर बना सकते हैं.
  • Gemini Live फीचर से रियल-टाइम में आइडिया ब्रेनस्टॉर्मिंग और प्रेजेंटेशन प्रैक्टिस कर सकते हैं.

2TB स्टोरेज के साथ छात्र अपने नोट्स, प्रोजेक्ट्स और असाइनमेंट को भी आसानी से सेव कर सकेंगे.

क्या भारत में भी उपलब्ध है यह ऑफर?

फिलहाल, यह मुफ्त सुविधा भारत या अमेरिका के बाहर के छात्रों के लिए उपलब्ध नहीं है. गूगल के नियमों के अनुसार, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए छात्रों को:

  • 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का होना चाहिए.
  • किसी .edu डोमेन वाले अमेरिकी कॉलेज/यूनिवर्सिटी का वैध ईमेल पता होना चाहिए.
  • अमेरिका में रहना अनिवार्य है.
  • नामांकन सत्यापन (Enrollment Verification) कराना आवश्यक है.
  • व्यक्तिगत Gmail अकाउंट होना चाहिए (संस्थागत वर्कस्पेस अकाउंट मान्य नहीं होगा).

भारतीय छात्र, भले ही अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से ऑनलाइन कोर्स कर रहे हों, तब भी इस फ्री ऑफर के पात्र नहीं होंगे जब तक कि वे अमेरिका आधारित योग्यता मानदंड पूरे न करें.

Gemini Advanced का भारत में विकल्प

भारतीय छात्र Google One AI Premium Plan के तहत ₹1,950 प्रति माह की सदस्यता लेकर Gemini Advanced की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. यह सब्सक्रिप्शन अमेरिकी ऑफर के समान ही फीचर्स प्रदान करता है.

हालांकि गूगल की इस पहल से अमेरिकी छात्रों को बड़ा फायदा मिला है, लेकिन वैश्विक स्तर पर करोड़ों छात्रों को इससे बाहर रखा गया है. भारत में बढ़ती टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य में गूगल भारतीय छात्रों के लिए भी इस तरह के ऑफर्स पेश कर सकता है. तब तक इच्छुक भारतीय छात्रों को पेड प्लान का ही विकल्प चुनना होगा.

Also Read This: Realme 14T 5G भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ कीमत ₹17,999 से शुरू