पूरी दुनिया में रिपोर्ट आ रही है कि एआई टूल चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में सरकार और एआई टूल बनाने वाली कंपनियां एआई को लेकर बेहद सतर्कता बरत रही हैं. इस साल भारत में आम चुनाव होने हैं. गूगल ने दावा किया है कि उसकी तरफ से यूजर्स को सही जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे चुनाव में किसी को फायदा न मिल सके.

इसी सतर्कता के मद्देजनर गूगल ने साफ कर दिया है कि उसका जेमिनी एआई टूल चुनाव से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब नहीं देगी. इसके अलावा गूगल ने जेमिनी टूल पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं. रिपोर्ट की मानें, तो जब गूगल जेमिनी एआई टूल से चुनाव या फिर सरकार से जुड़ा कोई सवाल किया जाता है, तो वो मौन हो जाता है. बता दें कि अमेरिकी चुनाव में भी फेक न्यूज फैलने की कई रिपोर्ट मिली थी. वहीं आज के दौर पर एआई और मशीन लर्निंग टूल की मदद से किसी का डीपफेक वीडियो बनाया जा रहा है.