अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। जिला स्तरीय मैराथन में बिलाईगढ़ के गेंदलाल ने पुरुष वर्ग में और कसडोल की पूनम यादव ने महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने चेक प्रदान कर किया प्रतिभागियों का सम्मान किया है.

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय मैराथन का शुभारंभ विधायक प्रमोद शर्मा एवं कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने हरी झंडी दिखाकर किया. मैराथन में कुल 234 महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया. पुरुषों के लिए 20 किमी व महिलाओं के लिए 10 किमी की दौड़ आयोजित की गई थी, जिसमें पुरुष वर्ग में बिलाईगढ़ के गेंद लाल और महिला वर्ग में कसडोल की पूनम यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया.

विधायक प्रमोद शर्मा ने सभी विजय प्रतिभागियों को चेक प्रदान किया. इस अवसर पर कहा कि हार और जीत आते-जाते जाते रहती है, लेकिन खेलना अवश्य चाहिए. खेल हमें कुछ ना कुछ सिखाती है. देश के लिए, देश हित के लिए खेलें. इस अवसर कलेक्टर जोगेंद्र नायक, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडे, जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर सहित बड़ी संख्या में धावक मौजूद थे.

82 वर्ष के सरजू ने भी लगाई दौड़

मैराथन में 82 वर्ष के सूरज के अलावा बिलाईगढ़ के 60 वर्षीय बुजुर्ग ने भी दौड़ लगाई. प्रथम स्थान पर आए गेंदलाल ने बताया कि पिछले साल राज्य स्तरीय मैराथन में प्रथम आने पर उन्हें एक लाख का इनाम मिला था, लेकिन उनके हाथ केवल 70 हजार आए. अधिकारियों ने डीटीएस काटे जाने की बात कही थी. इस पर विधायक प्रमोद शर्मा ने उनकी बात को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया.