Genelia D’souza और उनके पति Riteish Deshmukh बॉलीवुड के लविंग कपल में से एक हैं. दोनों ही एक दूसरे पर प्यार लूटने में कोई भी कमी नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में दोनों ने एक इवेंट में शिरकत की जिसमें उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक से सभी का दिल चुरा लिया. इस तस्वीर के सामने आने के बाद एक बात और उठने लगी है यूजर्स ने Genelia के तीसरे बार प्रेग्नेंट होने की बात करने लगे हैं.

कपल की तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों मुंबई में एक फैशन स्टोर के लॉन्च पर हाथों में हाथ डाले पहुंचते देखा जा सकता है. दोनों ने अपनी रोमांटिक केमेस्ट्री से सभी का ध्यान खींचा. इन सभी के बीच Genelia D’souza के टमी में भी सभी की नजर गई जो नॉर्मल नजर नहीं आया.

Genelia D’souza और Riteish Deshmukh 2012 में शादी के बंधन में बंधे

आपको बता दें की Genelia और रितेश 2 फरवरी, 2012 को शादी के बंधन में बंध गए. 2014 में अपने बेटे रियान को जन्म दिया. 2016 में उनके दूसरे बच्चे के जन्म के बाद उनका परिवार पूरा हो गया. लेकिन नई तस्वीर देख कर उनके तीसरे बार प्रेग्नेंट होने की कयास लगाई जा रही है. Genelia को आप देख सकते हैं की उन्होंने अपना बंप पर हाथ रखा हुआ है. यह देखने के बाद लोग इस चीज को और भी ज्यादा नोटिस कर रहे हैं और यह प्रयास लग रहे हैं कि शायद एक्ट्रेस तीसरी बार प्रेग्नेंट है.

कमेंट की लगाई झड़ी

इस तस्वीर के सामने आने के बाद नोटिस मिले कमेंट की झड़ी लग रही है लोग तरह-तरह की बातें करने लगे हैं कुछ लोगों ने जनसंख्या वृद्धि करने और कुछ देश का नहीं सोचने की बात तक कर डाली। वहीं कुछ लोगों ने कपल को बधाई दी है। लेकिन इस पूरे मामले में अभी तक कपल ने कोई भी कमेंट नहीं किया है और ना ही प्रेगनेंसी को लेकर किसी भी तरह की सफाई दी है। अब यह तो वक्त ही बताया कि क्या एक्ट्रेस सच में प्रेग्नेंट है कि उनका बॉडी फिगर ऐसा हो गया है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें