रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रायपुर की आम सभा का आयोजन 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे आयोजित किया गया है. समिति के उपाध्यक्ष केएल रवि से मिली जानकारी के अनुसार संचालक मंडल में लिए गए निर्णय के तहत राज्य वित्त सेवा अधिकारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रायपुर की आम सभा का आयोजन ग्राम गनौद, तहसील आरंग में आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि बैठक में जारी एजेंडा पर चर्चा की जानी है.
समिति के उपाध्यक्ष केएल रवि ने बताया कि बैठक में अब तक हुए कार्य की प्रगति की जानकारी समिति के नाम से अब तक क्रय की गई भूमि के संबंध में की जाने वाली आगामी कार्रवाई पर चर्चा, वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन और समिति के अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने बैठक में सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है. उन्होंने कोरोना संक्रमण काल के लिए राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपनी उपस्थिति के संबंध में 23 दिसंबर तक व्हाट्सएप ग्रुप में अवगत कराते हुए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है.