कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुछ ही वक्त बचा है। चुनाव से पहले OBC महासभा का बड़ा आयोजन होने वाला है। इसी कड़ी में आज ग्वालियर में ओबीसी सत्याग्रह समापन पदयात्रा लगभग 12 बजे छत्री मंडी मैदान से फूलबाग चौराहे के लिए रवाना होगी। ओबीसी महासभा ने ग्वालियर चंबल संभाग की सभी 34 विधानसभाओं में 1400 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली है। यह यात्रा अंतिम चरण में ग्वालियर पहुंची है। ओबीसी महासभा अपनी मांगों को लेकर यात्रा कर रही है।

MP Mission 2023: चुनावी साल में दलबदल जारी, सागर, निवाड़ी और शिवपुरी के नेता आज ज्वाइन करेंगे कांग्रेस

महासभा की प्रमुख मांगे :

  • देश में जाति जनगणना अविलम्ब हो. संख्या के हिसाब से न्यायपालिका, विधायिका, नौकरियों और शिक्षा -संस्थानों में ओबीसी को हिस्सेदारी है।
  • मण्डल -महाजन की सभी सिफारिशें लागू हो।
  • मध्य प्रदेश में ओबीसी 51% है, पिछड़े वर्ग के लिये मध्य प्रदेश विधानसभा में 125 सीटें आरक्षित हो।
  • सरकारी विभागों में ओबीसी के बैकलॉग पदों को तुरंत भरा जाए।
  • किसान कल्याण हेतु गठित स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसाओं और एमएसपी कानून लागू करो।
  • ओबीसी वर्ग में जबरन जोड़े गये किन्नर समुदाय (थर्ड जेंडर) को हटाया जाए।
  • सभी यूनिवर्सिटी में एडमिशन और फैकल्टी मे ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित हो।
  • शिक्षण संस्थानों में ओबीसी विद्यार्थियों को हॉस्टल अलॉटमेंट में 27% आरक्षण दिया जाए।
  • संविदा शिक्षक वर्ग -3 के 881 ओबीसी अभ्यर्थी को तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus