नई दिल्ली। थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को सेवानिवृत्त होने से ठीक एक दिन पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ नियुक्त किया गया है. भारत के पहले चीफ ऑफ डिसेंफ स्टॉफ के तौर पर जनरल बिपिन रावत का कार्यकाल तीन साल का रहेगा.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर जनरल रावत सरकार को सेना से जुड़े मसलों पर सलाह देने के अलावा थल सेना, वायु सेना और वायु सेना के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करेंगे. सेवानिवृत्त होने से पहले ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त करने की चर्चा चल रही थी.

शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल के बाद खड़कवासला सैनिक स्कूल और फिर देहरादून स्थित इंडियन मिलेट्री एकाडमी से पढ़े जनरल बिपिन रावत गोरखा रेजिमेंट से जुड़े हैं. जानकारी के अनुसार, जनरल रावत ने पूर्वी क्षेत्र में लाइन ऑफ कंट्रोल पर इंफेंट्री बटालियन को कमांड करने के अलावा कश्मीर में इंफ्रेंट्री डिविजन और उत्तर-पूर्व में सेना की कमान संभाल चुके हैं.

बतौर सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को 31 दिसंबर 2016 को नियुक्त किया गया था. 31 दिसंबर 2019 को वे सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन अब वे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर सेवा जारी रखेंगे.