नई दिल्ली. दिल्ली-अमृतसर ट्रैक पर मंगलवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ. कुरुक्षेत्र के धीरपुर गांव के पास कालका-हावड़ा एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस घटना में 8 यात्री घायल हो गए हैं, इनमें तीन महिला और तीन बच्चे शामिल हैं. ये ट्रेन कालका से दिल्ली की ओर जा रही थी. आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, बचाव दल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.

बताया जा रहा है कि ट्रेन जैसे ही धीरपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तो उसकी SLR बोगी में आग लग गई. ये घटना सुबह 4 बजे की है. इस घटना के बाद से ही इस ट्रैक को बंद कर दिया गया. अभी करनाल से पंजाब, पंजाब से दिल्ली जाने वाली सभी गाड़ियों को रोका गया है.

या‍त्रियों का कहना है कि यदि इसमें देर हो जाती तो कालका हावड़ा एक्‍सप्रेस बर्निंग ट्रेन बन सकता था. हादसे के कारण कई घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा. ट्रेन के इंजन के ठीक पीछे वाली जनरल बोगी में अचानक आग लगने से यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया. देखते-देखते बोगी में धुआं से भर गया. ट्रेन के रुकने के बाद यात्री बोगी से बाहर भागे. वहीं घायल यात्रियों को अस्पताल में इलाज चल रहा है.