गोरखपुर. देश में महंगाई की मार जोरों पर है. इस बीच भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों से जनरल डिब्बे हटाने का फैलसा लिया है. इससे गरीब वर्ग के लोग इसमें सफर करने से वंचित हो जाएंगे. गोरखपुर से रवाना होने वाली ट्रेनों को लेकर रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है.

रेलवे ने गोरखधाम एक्सप्रेस समेत यहां से चलने वाली कई ट्रेनों के जनरल डिब्बों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है. इन डिब्बों की जगह अब वातानुकूलित बोगियां लगाने का फैसला लिया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि रेलवे आम यात्रियों पर किराए का बोझ और बढ़ाने जा रहा है. वहीं, गरीब तबके के यात्रियों को रेलवे के इस फैसले से झटका भी लग सकता है.

दो साल पहले तक गोरखधाम एक्सप्रेस में 9 जनरल बोगियां लगती थीं. अब इसी ट्रेन में गुरुवार से महज तीन जनरल कोच ही लगेंगे. इन बोगियों की जगह 7 वातानुकूलित बोगियां लगाई गई हैं. कई अन्य ट्रेनों में भी जनरल बोगियां कम होती जा रही हैं.

कुछ महीने पहले बोर्ड द्वारा जनरल और स्लीपर कोच के आवंटन को कम किए जाने को लेकर एनई रेलवे के परिचालन विभाग ने वाणिज्य विभाग को 20 ट्रेनों में कोच संरचना बदलने का प्रस्ताव दिया था. अब उसी कड़ी में प्रस्ताव में स्लीपर और जनरल कोच को कम कर के एसी कोच बढ़ाने को कहा गया था.  

बता दें कि गाड़ी संख्या15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर में द्वितीय श्रेणी के 1 कोच की जगह पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 कोच लगाया जाएगा. गाड़ी संख्या12555/12556 गोरखपुर-बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी के 1 कोच की जगह पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 कोच लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने फिर योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- महंगाई-बेरोजगारी चरम सीमा पर है

वहीं, 3 जनवरी, 2023 को रेलवे प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ियों में साधारणद्वितीय श्रेणी के एक कोच को बदलकर इसके स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच स्थायी रूप से लगाया जाएगा. गाड़ी संख्या 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर में 15029/15030 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी के 1 कोच की जगह पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 कोच लगाया जाएगा.

22533/22534 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में साधारण द्वितीय श्रेणी के 1 कोच की जगह पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 कोच लगाया जाएगा. ट्रेन नंबर 15023/15024 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी के 1 कोच की जगह पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 कोच लगाया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक