रुड़की। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जन औषधि दिवस के मौके पर रूड़की पहुंचे। इस दौरान जेनेरिक दवाई और जन औषधि दिवस केंद्र को लेकर रावत ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सात मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केंद्रों का लोकार्पण किया था। पिछले महीने तक 15 हजार केंद्र खुल चुके हैं। इस वर्ष और अगले वर्ष तक 10 हजार औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस तरह से देश में कुल मिलाकर के 25 हजार जन औषधि केंद्र खोल दिए जाएंगे।
पशुओं के लिए बनेगी जेनेरिक दवाइयां
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अभी तक जन औषधि केंद्रों से जनता ने 20 हजार करोड़ रूपए बचा लिए हैं। जनता की जेब में ये पैसा सुरक्षित बचा हुआ है। अब इसमें नए आयाम जोड़ा जा रहा है। जिसके तहत पशुओं के लिए भी जेनेरिक दवाइयां तैयारी की रही है। जिससे हमारे पशुपालकों और किसान भाइयों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके। आयुष्मान योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है।
READ MORE : 31 मार्च को रिटायर हो जाएंगी प्रदेश की पहली महिला CS राधा रतूड़ी, नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर चर्चा तेज
सांसद त्रिवेंद्र सिंह ने आगे कहा कि इसी तरह आयुष्मान योजना से लोगों का 1.02 लाख करोड़ रूपए बचाए गए है। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जनता का भरपूर लाभ हो रहा है। पीएम मोदी की अगुवाई सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनता के लिए ऐतिहासिक काम किया है। आयुष्मान योजना और जन औषधि केंद्र इसके सबसे बड़ा उदाहारण है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें