एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बूरी खबर सामने आई है. अपनी शानदार कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले एक्टर जॉर्ज वेंडट (George Wendt) का निधन हो गया है. उनके निधन की जानकारी प्रचारक मेलिसा नाथन ने दिया है. वो कई साल से एनबीसी टीवी सिटकॉम में शो ‘चियर्स’ (Cheers) में बीयर-बेलिड बारफ्लाई नॉर्म की सपोर्टिंग रोल के लिए फेमस थे.

नींद से नहीं जागे वेंडट

बता दें कि जॉर्ज वेंडट (George Wendt) की प्रचारक मेलिसा नाथन ने निधन की जानकारी देते हुए अपने बयान में बताया कि मंगलवार को लॉस एंजिल्स में उनका निधन हो गया है. 76 साल के जॉर्ज वेंडट (George Wendt) रात में सोने के बाद मंगलवार की सुबह अपने घर में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

उनकी प्रचारक मेलिसा नाथन ने अपने बयान में आगे कहा कि ‘जॉर्ज वेंडट (George Wendt) एक स्नेही फैमिली मैन थे, एक बहुत प्यारे दोस्त और उन सभी के विश्वासपात्र थे, जो उन्हें जानने के लिए लकी रहे. उनकी कमी हमेशा खलेगी.’ इस दुखद खबर से उनके फैंस काफी दुखी हो गए हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

जॉर्ज वेंडट का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो जॉर्ज वेंडट (George Wendt) ने साल 1970 में शिकागो के सेकंड सिटी इम्प्रोवाइजेशन कॉमेडी मंडली से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद साल 1980 में वो कई तरह के प्राइम-टाइम शो का हिस्सा बने थे. लेकिन उन्हें असली पहचान साल 1982 में सीबीएस कॉमेडी ‘मेकिंग द ग्रेड’ से मिली थी. बीयर पीने वाले अकाउंटेंट नॉर्म पीटरसन का किरदार जॉर्ज वेंडट (George Wendt) के करियर का सबसे फेमस रोल बन गया.