दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस के कोहराम के बीच जर्मनी से ऐसी खबर आ रही है जो अगर सच साबित हुई तो दुनिया के राजनीतिक परिदृश्य में एकदम अनोखी घटना होगी।

दरअसल, यूरोप के ताकतवर मुल्क और आटोमोबाइल व बैंकिंग के बादशाह कहे जाने वाले जर्मनी के राज्य हेस्से के वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने आत्महत्या कर ली। शेफर का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला। 54 वर्षीय शेफर को आर्थिक मामलों का जानकार माना जाता है। वो दस सालों से इस पद पर काम कर रहे थे।

जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शेफर की आत्महत्या की खबर सुनते ही जर्मनी की राजनीति में उथल पुथल मच गई क्योंकि शेफर जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के करीबियों में शुमार थे। शेफर के करीबियों ने बताया कि, हो सकता है अर्थव्यवस्था पर कोरोनावायरस के पड़ने वाले दुष्प्रभाव के चलते उन्होंने ये कदम उठाया हो। राज्य के प्रीमियर वोल्कर ने रविवार को उनकी मौत की सूचना दी। प्रीमियर वोल्कर ने कहा कि हम अपने कैबिनेट सहयोगी की मौत से बेहद दुखी हैं। हम बेहद हैरान हैं, हमें यकीन नहीं हो रहा है। दरअसल, शेफर की मौत को कोरोनावायरस से जोड़कर इसलिए देखा जा रहा है क्योंकि हेसे वह राज्य है, जहां जर्मनी की आर्थिक राजधानी फ्रैंकफर्ट मौजूद है और जहां बड़े वित्तीय बैंक ड्यूस और कॉमर्जबैंक के हेडक्वॉर्टर्स हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसके बाद मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।