राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। दुनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर बैठक ली. जिसमें कहा कि कोरोना को लेकर अलर्ट हो जाएं. तैयारी पूरी रखें. ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल कराई जाए. अस्पतालों में कोरोना निराकरण संबंधी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें. दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए. प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था है. जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगवाई, वो बूस्टर डोज लगवाएं. प्रदेश में अभी स्थिति सामान्य है. चिंता की बात नहीं, लेकिन स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर रहे.
कलेक्टर ने जारी की एडवायजरी
अजयारविंद नामदेव,शहडोल। शहड़ोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने कोरोना के खतरे को देखते हुए जिले में एडवाजरी जारी किया है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर धारा-144 के तहत गाइडलाइन भी जारी की जाएंगे. सतर्कता बरतना आवश्यक है. कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने और उससे बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जरूरी
कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने और उससे बचाव के लिए जिला प्रशासन ने एडवायजरी जारी कर कहा कि जिलेवासी भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का पालन करें. भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का अवश्य उपयोग करें. सेनेटाइजर या साबुन से बार-बार हाथ साफ करें. कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल निकटतम जांच केन्द्र पर जाकर कोरोना की जांच कराएं. पॉजिटिव पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार होम आईसोलेशन या अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज कराएँ.
पहले से ही व्यवस्था बनाने के निर्देश
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस पाण्डेय एवं जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि पहले की तरह कोरोना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले के सभी ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में रहे. इसका विधिवत निरीक्षण किया जाए. स्वास्थ्य संस्थाओं में दवाईयां, बेड, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडडर, एम्बुलेंस, सैनेटाइजर, कोरोना टेस्टिग के लिए आवश्यक उपकरण और थर्मल स्क्रीनिंग तापमापी, वेंटिलेटर, पृथक वार्ड व अन्य आवश्यक तैयारियां कर लें. जिससे आवश्यकता पड़ने पर कोरोना महामारी से निपटने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक