दिल्ली। पूरी दुनिया इस समय भयंकर आर्थिक मंदी की चपेट में है। इसक्षबीच मार्च महीने के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े सरकार ने जारी कर दिये। इनमें भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसको लेकर सरकार के माथे पर बल पड़ गया है।
वित्त मंत्रालय ने जानकारी देते हुुुए बताया कि, मार्च 2020 मेें कुल 97,597 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ है। इसमें से केंद्रीय जीएसटी का हिस्सा 19,183 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह राज्य जीएसटी संग्रह 25,601 करोड़ रुपये रहा। एकीकृत जीएसटी संग्रह 44,508 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से 18,056 करोड़ रुपये आयात पर लगे शुल्क से सरकार ने हासिल कियेे।
वित्त मंत्रालय ने जानकारी में बताया कि घरेलू लेनदेन से प्राप्त जीएसटी राजस्व में मार्च में चार फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। इसमें अगर आयात किये प्रोडक्ट पर लगे जीएसटी को भी शामिल कर लिया जाये तो मार्च 2020 में कुल राजस्व एक साल पहले इसी माह के मुकाबले करीब दस फीसदी तक कम हुआ है। आयात से प्राप्त जीएसटी राजस्व मार्च में 23 फीसदी तथा पूरे वित्त वर्ष में आठ फीसदी गिरा है।