Bihar Weather: पिछले 3 दिनों से जारी बारिश का सिलसिला अब थम चुका है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में गरज-तड़क के साथ बारिश और वज्रपात की घटनाएं दर्ज की गईं. अब मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. आसमान साफ होने के कारण सूरज की किरणें बिना किसी रूकावट के सीधे धरती पर पहुंच रही हैं. इस वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. 

तापमान में होगी बढ़ोतरी

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार मौजूदा मौसमी सिस्टम के चलते बिहार का मौसम अब शुष्क रहेगा और तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है. ऐसे में अगले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर उत्तर पूर्व असम के आस पास बना हुआ है. इसके अलावा, एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र वायुमंडल के ऊपरी सतह पर समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर उत्तर प्रदेश में बना हुआ है. इस वजह से अब तापमान में वृद्धि का पूर्वानुमान है. अगले 3 से 4 दिनों में दौरान दिन के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है.

आज का मौसम

आज यानी 24 मार्च को बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन के तेज धूप की वजह से गर्मी महसूस होगी. तेज धूप से आंखें चमक सकती है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 32°C से 35°C के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 18°C से 20°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. अभी सुबह के दौरान साढ़े 8 बजे तक पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, बांका और भागलपुर जिलों में तेज हवा और आंशिक रूप से बादल देखने को मिल सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद दिन में मौसम शुष्क बना रहेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: साहित्य जगत ने खोया एक अनमोल रत्न, नहीं रहे डॉ. ओमप्रकाश केसरी ‘पवननंदन’