Bihar News: राजधानी पटना के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक संजय गांधी जैविक उद्यान यानी पटना जू में अब फिर से टॉय ट्रेन की आवाज सुनाई देगी. इसके लिए शनिवार को दानापुर रेल मंडल के साथ एक करार हुआ है. बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के मंत्री प्रेम कुमार ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने संजय गांधी जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन की पुनः संचालन के लिए दानापुर रेल मंडल के साथ एक समझौता किया है.

फिर से चलेगी टॉय ट्रेन

आगे प्रेम कुमार ने बताया कि नौ करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से टॉय ट्रेन के लिए ट्रैक बिछाया जाएगा. रेलवे द्वारा इसके लिए निविदा निकाली जाएगी और फरवरी 2025 से इसका काम प्रारंभ होने की उम्मीद है. 9 महीने में इस कार्य के पूरा होने की उम्मीद है. यानी अक्टूबर में फिर से लोगों को टॉय ट्रेन में घूमने का मौका मिल सकता है. उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास होगा कि ट्रेन के रास्ते में गुफा हो जिससे दर्शक रोमांचित हो सकें. इसके अलावा लोग सुंदरता का भी आनंद ले सकेंगे.

बैटरी से चलेगी टॉय ट्रेन 

वहीं, प्रेम कुमार ने बताया कि फिलहाल ट्रैक की लंबाई 3.77 किलोमीटर होगी. नए टॉय ट्रेन में बैटरी आधारित पर्यावरण अनुकूल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा तथा 4 कोच होंगे. प्रत्येक कोच में 20 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. टॉय ट्रेन विभिन्न वन्य जीवों के इनक्लोजर होते हुए गैंडा हॉल्ट, मछली घर हॉल्ट से गुजरेगी. बिहार के लोगों के लिए यह अनोखी और रोमांचक यात्रा साबित होगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला