Google Assistant, जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था, अब इतिहास बनने वाला है. Google ने हाल ही में घोषणा की कि वह Assistant को बंद कर जल्द ही इसे नए जनरेटिव AI असिस्टेंट ‘Gemini’ से रिप्लेस करने वाला है.

Google Assistant की विदाई और Gemini का आगमन
Google के मुताबिक, लाखों लोग पहले ही Google Assistant को छोड़कर Gemini पर शिफ्ट हो चुके हैं. कंपनी का कहना है कि यह बदलाव साल के अंत तक पूरा हो जाएगा, और तब तक Google Assistant मोबाइल, टैबलेट, कार, स्मार्टवॉच और हेडफोन्स जैसे डिवाइसेस पर उपलब्ध रहेगा.
Google Assistant डाउनलोड करने का विकल्प भी जल्द ही बंद हो जाएगा. यदि आप अब तक Google Assistant का इस्तेमाल कर रहे हैं और Gemini पर स्विच करना चाहते हैं, तो Google Play Store से Gemini ऐप डाउनलोड करें और कुछ आसान स्टेप्स में इसे सेटअप करें.
Gemini में क्या है नया?
Google ने पिछले कुछ महीनों में Gemini में Google Assistant की कई सुविधाएं जोड़ी हैं, जैसे-
- म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल
- लॉक स्क्रीन से कमांड देने की क्षमता
- टाइमर सेट करने जैसी बेसिक फीचर्स
लेकिन, अभी भी कई फीचर्स बाकी हैं, जिन्हें Google Assistant से Gemini में माइग्रेट किया जाना बाकी है. यही वजह है कि Google अभी कुछ और महीनों तक Assistant को चालू रखेगा.
Google Pixel 9 के साथ आया था बदलाव
Google की इस घोषणा से कोई खास हैरानी नहीं होती, क्योंकि कंपनी ने पहले ही Pixel 9 सीरीज़ में Gemini को डिफ़ॉल्ट AI असिस्टेंट के रूप में लॉन्च कर दिया था.
अब आपको क्या करना चाहिए?
अगर आप Google Assistant के आदी हैं, तो जल्द ही Gemini पर स्विच करने की तैयारी कर लें.
Gemini को इंस्टॉल करें : Google Play Store से Gemini ऐप डाउनलोड करें और इसे डिफ़ॉल्ट वर्चुअल असिस्टेंट बनाएं.
नए फीचर्स को एक्सप्लोर करें : Gemini में आने वाले अपडेट्स को चेक करते रहें, क्योंकि Google लगातार इसे और स्मार्ट बना रहा है.
Google Assistant से अलविदा कहें : साल के अंत तक Google Assistant पूरी तरह बंद हो जाएगा, इसलिए अभी से बदलाव की आदत डालें.
AI असिस्टेंट की नई दुनिया में कदम!
Google का यह कदम AI पावर्ड डिजिटल असिस्टेंट की दुनिया में एक नया अध्याय जोड़ता है. क्या Gemini Google Assistant से बेहतर साबित होगा? यह देखने वाली बात होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें