नई दिल्ली। सर्दी का मौसम आने वाला है. इस समय स्किन से संबंधित कई दिक्कतें आती हैं. ड्राईस्कीन हो जाती है. स्किन में खुजली और स्किन खुरदरी होने लगती है. आप इस मौसम में मॉइश्चराइज का कितना भी इस्तेमाल कर लें. लेकिन कुछ देर बाद स्किन में वापस से रूखापन आ जाता है. बदलते मौसम में ड्राईस्कीन से परेशान हैं, तो कुछ खास नुस्खों को अपनाकर आप स्किन को हाइड्रेट कर सकते हैं.

शहद का इस्तेमाल करें 

शहद स्किन के लिए बेहतरीन मॉइस्चराइजर है जो स्किन को नमी देता है. शहद के इस्तेमाल से स्किन कोमल बनती है। आप शहद को खाली त्वचा पर लगा कर 10 मिनट तक मसाज कर सकते हैं. 10 मिनट बाद चेहरा वॉश कर लें। आप अपने फेस मास्क में भी शहद मिला सकते हैं.

एवोकाडो से मसाज करें 

आधा एवोकाडो लें और उसके गूदे से चेहरे की मसाज करें। मसाज करने के 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को वॉश कर लें. एवोकाडो स्किन की ड्राईनेस दूर करेगा और स्किन को सॉफ्ट बनाएगा.

फेस ऑयल का करें इस्तेमाल

स्किन ड्राई है तो उसे गहराई से मॉइश्चराइज करने के लिए फेस ऑयल का इस्तेमाल करें. फेस ऑयल स्किन को गहराई से पोषण देकर उसे मॉइश्‍चराइज करता है. फेस ऑयल के नि‍यमित इस्‍तेमाल से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है और स्किन सॉफ्ट रहती है.

स्किन को एक्‍सफोलिएट करें

ड्राई स्किन से परेशान हैं तो आप स्किन को एक्सफोलिएट करें. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो हफ्ते में एक बार स्किन को एक्‍सफोलिएट जरूर करें. स्किन एक्सफोलिएट करने से स्किन के रोमछिद्र खुल जाते हैं और मुहांसों से मुक्ति मिलती है.