गजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. मुरादनगर इलाके में श्मशान घाट का लेंटर गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 38 लोगों को मलबे के नीचे से निकाला जा चुका है. गाजियाबाद पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.

दरअसल मुरादनगर के श्मशान में लोग मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने आए थे. लेकिन रविवार सुबह से दिल्ली एनसीआर में हो रही बारिश के चलते लोग छत के नीचे छिप गए. तभी अचानक श्मशान घाट का लेंटर भर-भराकर गिर गया. घटना के बाद कई लोग मलबे में दब गए. जिनको पुलिस और एनडीआरएफ की टीम की मदद से बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें- दो ट्रकों में भिड़ंत, ड्राइवर की मौत, 2 लोग गंभीर रुप से घायल

हादसे के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्रेन भी बुलवाया, जिससे मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक अभी तक करीब 38 लोगों को मलबे से निकाला गया है. जिसमें से 18 लोगों की मौत हो गई है. अभी भी कई लोग मलबे में दबे है, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकाला रही है. बाकी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : डिप्टी सीएम मौर्य करेंगे बंगाल दौरा, चाय पर करेंगे अलग-अलग समूहों से चर्चा… 

सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि मंडल आयुक्त मेरठ और आईजी रेंज को मौके पर जाकर घटना की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही तत्काल राहत पहुंचाने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मामले की जांच रिपोर्ट भी मांगी है.

इसे भी पढ़ें- मास्क और सैनिटाइजर आधे दाम में देने का झांसा देकर मेडिकल सप्लायर्स को लगाते थे चूना, पांच आरोपी गिरफ्तार