बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अपने व्लॉग से लेकर पॉडकास्ट के लिए खूब चर्चा में रहते हैं. वहीं अब गाजियाबाद कोर्ट ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दे दिया है. हालांकि अब तक एल्विश यादव (Elvish Yadav) की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
क्या हैं आरोप?
मिली जानकारी के मुताबिक, पीपुल फॉर एनिमल्स (PFA) के मेंबर सौरभ गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराया है. उन्होंने एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर जबरदस्ती घर में घुसने, धमकाने और पीछा करने के आरोप लगाया हैं. सौरभ का कहना है कि उन्हें एल्विश और उनकी गैंग से खतरा फील हो रहा है.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
पुलिस के कार्रवाई न करने के बाद कोर्ट पहुंचा मामला
बता दें कि सौरभ गुप्ता ने गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया. इसके बाद सौरभ ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर FIR दर्ज करने का आदेश जारी हुआ.
मेनका गांधी के NGO पीएफए से जुड़े सौरभ गुप्ता ने बताया कि 10 मई 2024 को एल्विश यादव (Elvish Yadav) और उनके दोस्त 3-4 गाड़ियों में उनका पीछा कर रहे थे. जान बचाने के लिए सौरभ गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित गौर कैस्केड्स सोसाइटी में रात 1:30 बजे घुस गए.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
सौरभ गुप्ता ने ये दावा भी किया है कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) और उनके भाई सोशल मीडिया के जरिए भी उन्हें लगातार धमकी देते रहते हैं. उनकी धमकियों के कारण ही उन्होंने कुछ महीने पहले अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया था. सौरभ ने यह भी आरोप लगाया कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने एक वीडियो के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक