गाजियाबाद. कथित गैंगरेप और युवती के प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने शिकायतकर्ता ज्योति सागर को ही अरेस्ट किया है. ज्योति ने दीपक चौहान, रोबिन चौहान और एक अज्ञात पर संगीन धाराओं में FIR कराई थी.

पुलिस ने दीपक और रोबिन की घटना के समय की लोकेशन चैक कराई तो दोनों अलग-अलग स्थानों पर मिले. पुलिस की जांच में पता चला कि युवती पहले भी अपने लिव इन पार्टनर पर FIR कराकर समझौता कर चुकी है. इसके बाद फ्रेंड के दोस्त वैभव की शिकायत की थी.

इसे भी पढ़ें : मुझे डंडे से मारा… चैनल में इंटरव्यू देने गए IIT बाबा के साथ मारपीट, कमरे में बंद करने का आरोप, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

इस केस में भी समझौता हुआ. अब पता चला कि युवती ने पति को पिस्टल के बल पर शादी करने के जुर्म में जेल भिजवा रखा है. दीपक और रोबिन पति के दोस्त हैं. अब इन्हें भी जेल भिजवाना चाहती थी. लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. मामले में सच्चाई सामने आने के बाद ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है.