दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गाजियाबाद जिला सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। इसके साथ एक और शर्मनाक रिकॉर्ड इस शहर के नाम दर्ज हो गया।
दरअसल, प्रदूषण सूचकांक एप ‘समीर’ के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गाजियाबाद में 300, ग्रेटर नोएडा में 297, नोएडा में 275, दिल्ली में 250, बागपत में 233, हापुड़ में 96, फरीदाबाद में 240, गुरुग्राम में 196, आगरा में 214 और मेरठ में 198 दर्ज किया गया। गौरतलब है कि गाजियाबाद एयर क्वालिटी इंडेक्स के मामले में बेहद खराब प्रदर्शन करने के लिए कुख्यात है। इस शहर की आबोहवा बेहद खराब है।
विशेषज्ञों के मुताबिक शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। गाजियाबाद शहर की हवा कई बार बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है। इस शहर की हवा कई बार सांस लेने लायक भी नहीं रहती है। अब फिर से साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद बेहद प्रदूषित शहरों में से एक है।