गाजियाबाद. कोरोना संक्रमण के कारण गंभीर बीमारी वाले मरीजों के मौत का आंकड़ा बढ़ रहा हैं. मुरादनगर निवासी 50 वर्षीय महिला की मेरठ के सुभारती अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. महिला शुगर समेत कई गंभीरियों से पीड़ित थी. उधर, जिले में गुरुवार को कोरोना के 85 नए मरीजों की पुष्टि की गई. संक्रमण को देखते हुए विभाग की ओर से 249 माइको कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और संक्रमित मरीजों को आसपास सावधानी बरतने की अपील की गई हैं.

अप्रैल महीने में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार के नजदीक पहुंच गया है. अब तक 974 संक्रमित मिल चुके हैं और फिलहाल 453 सक्रिय मरीज हैं. इनमें से 19 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग ने 1533 लोगों की कोविड जांच की, जिनमें से 85 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

कोरोना संक्रमण की इस लहर में अब तक जिले में रहने वाले चार मरीजों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि विभाग की ओर से दो मौतों की पुष्टि की गई है. गुरूवार को मुरादनगर निवासी 50 वर्षीय महिला का मृत्यु विवरण मेरठ से गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग को मिला. स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला को हाई शुगर और सेप्टीसीमिया बीमारी बताई जा रही है. हालत गंभीर होने पर महिला को सुभारती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां 17 अप्रैल को उनका कोविड जांच कराई गई थी. उपचार के दौरान 18 अप्रैल को महिला की मृत्यु हो गई.