Ghaziabad News. गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस आग को बुझाने में मौके पर 27 दमकल गाड़ियां पहुंची. 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया सका. इस दौरान कई दमकलकर्मी झुलस गए. घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, साहिबाबाद फायर स्टेशन को शनिवार शाम करीब 5 बजे घटना की सूचना मिली. फोन करने वाले ने साइट-4, पैसिफिक मॉल के पास एसआरसी इम्पेक्स में भीषण आग लगने की सूचना दी. मौके पर पहुंचने पर दमकलकर्मियों ने देखा कि आग भीषण थी, उसकी लपटें फैल रही थीं और धुएं का गुब्बार बना हुआ था. बचाव अभियान के लिए तुरंत अतिरिक्त सहायता का अनुरोध किया गया. इसके बाद, विभिन्न अग्निशमन केंद्रों से कुल 27 अग्निशमन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

इसे भी पढ़ें – LPG गैस टैंकर में लगी भीषण आग, धू-धूकर जलती रही गाड़ी

कोतवाली से पांच दमकल गाड़ियां भेजी गईं और बाकी मोदीनगर, हापुड, मेरठ और नोएडा से बुलाई गईं. फैक्ट्री का ऊपरी हिस्सा जहां आग लगी थी, ढह गया, जिससे दमकलकर्मियों का काम मुश्किल हो गया. आग ने बगल की दो फैक्ट्रियों एसवीएल सेंटक और जेपीवीडीएस को भी अपनी चपेट में ले लिया. इन फैक्टरियों में बेसमेंट होने के चलते धुआं फैल गया, जिससे बचाव कार्य और भी मुश्किल हो गया.

सांकेतिक फोटो

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक