गाजियाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में शनिवार की शाम आंबेडकर मार्ग पर रोड शो करेंगे. इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है.
रोड शो में शामिल होने वाले लोग सिर्फ एक मोबाइल ले जा सकेंगे. फूल-माला, गुलदस्ते, कैमरा, दूरबीन, छाता, बैग, पानी, छड़ी, खाने का सामान, आदि पर पाबंदी रहेगी. पुराना बस अड्डा से आंबेडकर रोड पर बायीं तरफ की लेन वीवीआईपी के लिए आरक्षित रहेगी.
● आंबेडकर रोड पर दोपहर एक बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक हल्के और व्यावसायिक वाहनों पर रोक रहेगी.
● आनंद विहार और सीमापुरी से मोहननगर तक दोपहर दो बजे से बसें नहीं चलेंगी.
● लालकुआं से मोहननगर, हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा, सिद्धार्थ विहार चौराहा पर दोपहर तीन बजे से ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे.
इन चीजों को लाने पर पुलिस ने लगाई रोक
कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल कार चाबी, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, थर्मस, टिफिन बाक्स, पानी की बोतल, छड़ी, बैग, ब्लेड, रेजर या किसी भी तरह का हथियार ले जाने पर पाबंदी.
फ्रेम किए हुए पोस्टर, बैनर लेकर रोड शो में पहुंचने पर पाबंदी.
फूलमाला, पंखुड़ियां, गुलदस्ते और स्मृति चिन्ह लेकर न जाएं.
किसी भी व्यक्ति के पास एक मोबाइल से अधिक फोन की अनुमति नहीं.
सिगरेट, माचिस, लाइटर, आतिशबाजी पर पाबंदी.
सड़क के दाहिने ओर बनी दर्शक दीर्घा में ही नागरिकों के खड़े होने की अनुमति होगी.
रोड शो के दौरान किसी भी व्यक्ति को वीवीआईपी के समानान्तर चलने या दौड़ने की अनुमति नहीं होगी.
ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून सहित अन्य उड़ाने वाली वस्तुओं पर पाबंदी लगा दी गई है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते
एडीसीपी यातायात वीरेंद्र कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे 6 अप्रैल को रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें, जिससे कि उनको आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े. रूट डायवर्जन के दौरान कोई असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 0120 2986100, 9643322904 पर संपर्क कर सकते हैं.