लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद के दौरे पर हैं. वे आज गाजियाबाद में अस्पताल के उद्घाटन में शामिल होंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन करेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित रहेंगी.
जानकारी के मुताबिक ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे होगा. वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है ताकि सुरक्षा और यातायात दोनों सुचारू रूप से चलते रहें.
इसे भी पढ़ें : ‘अन्नदाता’ को मिला योगी सरकार का साथ, धान बिक्री के लिए लाखों किसानों ने कराया पंजीयन, पिछले साल का टूट गया रिकार्ड
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम को देखते हुए डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. जिसके अनुसार भोपुरा और तुलसी निकेतन से हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इन वाहनों को करन गेट गोलचक्कर से बीकानेर गोलचक्कर होते हुए मोहननगर की दिशा में भेजा जाएगा. CISF टी-पॉइंट से वसुंधरा की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा. ऐसे वाहन अब CISF टी-पॉइंट से एनएच-9 के रास्ते यूपी गेट से होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
वसुंधरा से CISF टी-पॉइंट की ओर जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. इन्हें वसुंधरा से डाबर होते हुए एनएच-9 के रास्ते यूपी गेट की ओर भेजा जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर CISF टी-पॉइंट से वसुंधरा के बीच हल्के निजी वाहनों को भी डायवर्ट किया जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

