गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के कुड़ालम्बी गांव में 30 जून, 2025 को हुई सनसनीखेज गोलीबारी की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. पुरानी रंजिश के चलते असामाजिक तत्वों ने त्रिवेणी सिंह (55) और उनके भतीजे विश्वजीत सिंह उर्फ राजन (30) पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया. खानपुर और सैदपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी शामिल है.
30 जून, 2025 को कुड़ालम्बी गांव में पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने त्रिवेणी सिंह और विश्वजीत सिंह पर जानलेवा हमला किया. अंधाधुंध गोलीबारी में दोनों पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा नेत्री डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के मेडिकल कॉलेज और आवास पर CBI की रेड, 9 घंटे चली पूछताछ, कई अहम दस्तावेज जब्त
घटना के बाद पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया. सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि बदमाश क्षेत्र में छिपे हुए हैं. तलाशी अभियान के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी तमंचा (315 बोर), एक देसी तमंचा (312 बोर), तीन खोखा कारतूस और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक