Ghazipur Landfill Fire: नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ पर भीषण आग लगने के कुछ घंटों बाद भी सोमवार को वहां से धुएं का घना गुबार उठ रहा है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैसों के कारण रविवार शाम ‘लैंडफिल’ में भीषण आग लग गई. आग से आसपास की कॉलोनियों खासकर मुल्ला कॉलोनी में रहने वाले हजारों लोगों की सांसों पर बन आई. हया लैंडफिल साइट की तरफ से कॉलोनी की ओर बहने के कारण धुआं कॉलोनी की तरफ जा रहा था. इस वजह से कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि दिल्ली फायर और एमसीडी की टीमें देर शाम तक आग बुझाने में जुटी रहीं.
दिल्ली फायर से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम 5:22 बजे के करीब आग लगने की कॉल मिली. दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया. दमकल की गाड़ियों को आग तक पानी पहुंचाने में काफी दिक्कत हो रही थी. एमसीडी के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आमतौर पर गर्मी वढ़ने की वजह से लैंडफिल साइट पर आग लगने की घटनाएं होती है, लेकिन कई बार कुछ असामाजिक तत्व भी आग लगा देते हैं. लैंडफिल पर पड़े कूड़े से गैस निकलती रहती है. इस वजह से यहां तेजी से आग फैलती है. आग लैंडफिल साइट के ज्यादा बड़े हिस्से तक न फैले, इसके लिए मशीनों की मदद से लैंडफिल साइट पर खुदाई की जा रही थी. फायर और एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि आग से किसी तरह की जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं है. बता दें साल 2019 में गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाई 65 मीटर थी, जो कुतुब मीनार से केवल आठ मीटर कम थी. अब इसकी ऊंचाई और ज्यादा हो गई है.
पिछले साल मार्च में भी लगी थी गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग
वहीं, लैंडफिल साइट में आग लगने पर बीजेपी ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि शर्मनाक है कि निगम की आपराधिक लापरवाही से गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लग गई, जिस वजह से इलाका धुएं से भर गया. डिप्टी मेयर आले महम्मद इकबाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आग पर जल्द काबू पाने के निर्देश दिए.