Big Boss OTT 2 का विनर अब जल्दी ही स्क्रीन पर शो होने वाला है. 14 अगस्त को ग्रैंड फिनाले के साथ फैंस का यह इंतजार खत्म हो जाएगा. वोटिंग और कैंपेनिंग के बीच Big Boss के एक दमदार कंटेस्टेंट एलविश के फैंस का वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है, जिसमें दिल्ली की सड़कों पर करीब एक लाख फैंस उतरे नजर आए हैं और एल्विश के लिए वोट अपील कर रहे हैं. एल्विश के लिए लोगों की है दीवानी ने उन्हें लगभग विनर के ताज तक पहुंचा दिया है.
सोशल मीडिया में चल रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं की एल्विश का पोस्टर हाथों में लिए भीड़ दिख रही है, लोग चिल्ला रहे हैं और वोट अपील कर रहे हैं. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है की एल्विश की दिवानगी लोगों में सिर चढ़ कर बोल रही है.
इस वीडियो को Big Boss तक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर आज शेयर किया है, जिसमें एल्विश के सपोर्ट में 1 लाख से ज्यादा फैंस रोड़ पर उतरे. इस वीडियो में फैंस की भारी भरकम भीड़ के हाथ में एल्विश के बड़े पोस्टर्स दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं, फैंस क्राउड में काफी चीजें फेंक रहे हैं. ये वीडियो दिल्ली का है.
लगी पुलिस फोर्स
हालत को देखते हुए फैंस को काबू में करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर पुलिस फोर्स लगानी पड़ी. इतना ही नहीं इस टीम के द्वारा एक वोटिंग केम्पेन इवेंट भी किया जाना था, जिसे रद्द करना पड़ा. फैंस की भीड़ के चलते आसपास की सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई थी. बता दें कि Big Boss OTT में 5 फाइनलिस्ट बचे हुए हैं, जो मनीषा रानी, एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट हैं.